Welcome To Kuber Mahavidyalaya
महाविद्यालय की स्थापना सन 2005 में हुई थी| महाविद्यालय शांत, स्वच्छ, सुरम्य, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है | महाविद्यालय जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर जनपद के पश्चिम, भीमपुरा – बेलौली मार्ग पर भीमपुरा नंबर -1 चौक से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत (बी०ए०) हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, भूगोल, विषय तथा स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत (एम०ए०) हिंदी, समाजशास्त्र, शिक्षा, गृह विज्ञान, विषयों के अतिरिक्त (बी०एड०) शिक्षा संकाय की भी मान्यता है | महाविद्यालय की स्थापना के समय महाविद्यालय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध था |
Latest Posts
Important Link
www.jncu.ac.in www.mgkvp.ac.in https://ncte.gov.in/Website/Index.aspx https://www.ugc.ac.in/ http://scholarship.up.nic.in/
Upcoming Events
