About Us

About Us

महाविद्यालय की स्थापना सन 2005 में हुई थी| महाविद्यालय शांत, स्वच्छ, सुरम्य, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है | महाविद्यालय जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर जनपद के पश्चिम, भीमपुरा – बेलौली मार्ग पर भीमपुरा नंबर -1 चौक से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत (बी०ए०) हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, भूगोल, विषय तथा स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत (एम०ए०) हिंदी, समाजशास्त्र, शिक्षा, गृह विज्ञान, विषयों के अतिरिक्त (बी०एड०) शिक्षा संकाय की भी मान्यता है | महाविद्यालय की स्थापना के समय महाविद्यालय वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध था | इसके उपरांत महाविद्यालय सत्र 2009 -10 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध रहा | वर्तमान समय में महाविद्यालय अपने ही जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जननायक चंद्रशेखर जी के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से संबद्ध होकर सुचारू रूप से संचालित हो रहा है | महाविद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना है |

about

प्राचार्य संदेश

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का केंद्र महाविद्यालय है | मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी महाविद्यालय में स्थापित विभिन्न संकायों द्वारा विद्यार्थियों में सफलता हेतु उत्कर्ष के लिए सतत् प्रयास किए जाते रहेंगे |
डॉ अश्वनी कुमार पाण्डेय
प्राचार्य

about

प्रबंधक संदेश

मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि अपने पिताजी स्वर्गीय कुबेर नाथ सिंह के नाम पर स्थापित महाविद्यालय मेरे अनुज श्री
नन्द किशोर सिंह एवं अनुज बधू शारदा सिंह की देख-रेख में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है ।
मुझे आशा है कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में संस्कार व कर्तव्य निष्ठा एवं अनुशासन का पालन करते हुए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा |

श्री राम किशोर सिंह
प्रबंधक

about

80

PROFESSIONAL TEACHER

20

NEWS COURSES EVERY YEARS

56

NEWS COURSES EVERY YEARS

77

REGISTERED STUDENTS